विज्ञापन

दाधीच समाज समाज के चुनाव संपन्न, आनंद व्यास बने निर्विरोध अध्यक्ष

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 30-Jun-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : दाधीच समाज के स्टेशन रोड स्थित दाधीच भवन में समाज के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें समाज के सभी बंधु उपस्थित रहे चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश व्यास ने प्रक्रिया पूर्ण करवाई तथा सभी ने आनंद व्यास को निर्विरोध तथा सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना. 

विज्ञापन

इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य बंधु मौजूद रहे पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्रा नरेंद्र शर्मा श्री बल्लभ दाधीच मांगीलाल दाधीच महेंद्र मिश्रा अरुण जलधारी कमल जलधारी जगदीश जलधारी कमल जलधारी गणेश व्यास मकराना महावीर मिश्रा रामेश्वर दाधीच पवन दाधीच आदि समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला व साफा बंधन कर अभिनंदन किया समारोह के अंत में अध्यक्षीय संबोधन में आनंद व्यास द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और महर्षि दधिचि और मां दधिमती को पुष्प समर्पित करके सभा का समापन किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News