डेगाना : सरस्वती विद्यालय में स्कूटी वितरण व सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
![]() |
शौकत खान | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। सोमवार को निकटवर्ती ग्राम डेगाना गांव की सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में समान समारोह व स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेगाना विधायक अजय सिंह किलक रहे। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया। विधायक किलक ने डेगाना के सरस्वती स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली तीन मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक व पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष विशाल किलक ने बताया कि विज्ञान खोज परीक्षा में चयनित 50 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट दिए गए। कार्यक्रम में विधायक ने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उस पर फोकस करना जरूरी है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से माता-पिता का आशीर्वाद लेने की सलाह दी। साथ ही अच्छे संस्कार लेने की भी जरूरत है। समारोह में कई संतों ने शिरकत की। इस दौरान करुणामूर्ति रामधाम भदवासी संत हेतंमराम महाराज ने विद्यार्थियों को आलस त्यागकर लक्ष्य के प्रति सजग रहने की सीख दी। उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश माचरा ने छात्रों को मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह दी।
प्रोफेसर श्रीमाली ने कहा कि हुनरमंद व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं रहता। उन्होंने शिक्षा को हर समस्या की कुंजी बताया। इस दौरान डेगाना तहसीलदार सतीश कुमार राव, बीसीएमओ डॉक्टर रामकिशोर सारण, थाना अधिकारी हरीश कुमार सांखला, डॉ. हनुमान जाजुंदा, पार्षद मनीषा बिंदा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधाकिशन बिंदा, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका रामचंद्र डूडी, पवन बिंदा, यूनुस खान, पवन पारीक, स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र थारोल, शायर सिंह, महेश टाक, विष्णु सारण, मनीष चौधरी, रामनिवास खटकड़, महेंद्र सिंह सहित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रोफेसर श्रीमाली ने कहा कि हुनरमंद व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं रहता। उन्होंने शिक्षा को हर समस्या की कुंजी बताया। इस दौरान डेगाना तहसीलदार सतीश कुमार राव, बीसीएमओ डॉक्टर रामकिशोर सारण, थाना अधिकारी हरीश कुमार सांखला, डॉ. हनुमान जाजुंदा, पार्षद मनीषा बिंदा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधाकिशन बिंदा, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका रामचंद्र डूडी, पवन बिंदा, यूनुस खान, पवन पारीक, स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र थारोल, शायर सिंह, महेश टाक, विष्णु सारण, मनीष चौधरी, रामनिवास खटकड़, महेंद्र सिंह सहित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।