डीडवाना की सफा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने 60 जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 13-Apr-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : महासचिव मोहम्मद रफीक रंगरेज ने बताया कि सफा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी डीडवाना द्वारा रविवार को 60 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। अब्दुल हमीद पठान के अनुसार सोसायटी पिछले 15 साल से जो कार्य कर रही है वह आमजन के सहयोग से हो रहा है। हम सबको मिलकर गरीबों की मदद करनी चाहिए ताकि गरीबी समाज से मिट जाए और हर आदमी सक्षम हो जाए।
अजीज पठान ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। हम सबको मिलकर गरीबों की मदद करनी चाहिए और आपका सहयोग रहा संस्था और भी बेहतर काम करेगी। इस दौरान भंवर, मोहम्मद शाहिद, तस्लीम, एजाज, समीर, सोहेल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।