झगड़े में बीच-बचाव करने वाले पर ही जानलेवा हमला, मारोठ पुलिस पर राजनीतिक प्रेशर व मिलीभगत के आरोप
![]() |
हितेश रारा | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : मारोठ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम देदिया का बास मिंडा में मारपीट के मामले में छुड़ाने वाले पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार एक किसान जो अपने खेत में पोली हाउस लगाकर कृषि कार्य करके अपने परिवार को पाल रहा है और कुछ मिलने वाले समय में ट्रैक्टर चलाकर मजदूरी करता है। 28 मई को मंगलाराम कुमावत के खेत में ट्रैक्टर से बा जोत रहा था तभी खेत का मालिक चाय लेकर आता है।
चाय पीते समय मोटाराम को सामने के खेत में लालाराम गुर्जर को करीब 10 से15 लोग मारते दिखते हैं। मोटाराम वहां जाता है ओर बीच बचाव करता है तभी मारपीट करने वाले लोग मोटाराम पर जानलेवा हमला कर देते हैं और सरिया कुल्हाड़ी से शरीर के कोने-कोने पर वार कर देते हैं जिससे सिर में सात आठ टांके आते हैं और अस्पताल में 5 दिन तक भर्ती रहना पड़ता है।
पीडि़त का भाई भंवरलाल बिजारणियां ने बताया कि उन्हें मारोठ पुलिस द्वारा राजनीतिक प्रेशर और मिली भगत करने से पीडि़त को परेशान किया जा रहा है तथा धमकाया जा रहा है। राजीनामें के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि विपक्ष द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पीडि़त लालाराम गुर्जर जिसके साथ मारपीट हुई के काका सूजाराम ने पुलिस थाना मारोठ में रिपोर्ट देकर बताया कि 28 मई को मेरा भतीजा लालाराम पुत्र भागीरथराम गुर्जर खेत से घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में छोगाराम गुर्जर के खेत से रोड की तरफ निकल ही था
कि एक कैंपर गाड़ी आई जिसमें करीब 8 से 10 लोग सवार थे और पास के खेत में से भी 8 से 10 लोग आए और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया पास के खेत में मंगलाराम कुमावत, रामेश्वर मेघवाल, मोटाराम चाय पी रहे थे तब ही मोटाराम की नजर पड़ी तो बीच बचाव करने के लिए आया और बोला यह मर गया तो इसके साथ-साथ तुम लोगों का परिवार भी बिखर जाएगा इतना बोलते ही ईश्वर राम, प्रभात राम, मोहनलाल, कमल पुत्र लादू राम जाट, नाथूराम पुत्र किशनाराम,
लिछमा पत्नी नाथूराम, लिछमा देवी पत्नी प्रभात राम, संतोष पत्नी मोहनलाल ,खेमाराम पुत्र पोकर राम राड, श्रवणी देवी पत्नी खेमाराम राड, महेंद्र पुत्र रामेश्वर राड, ताराचंद पुत्र खेमाराम राड, प्रकाश पुत्र धनाराम राड़ राड़ो की ढाणी श्यामगढ़ ने मोटाराम के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे मोटा राम के शरीर में जगह-जगह सूजन आ रही और सिर में कुल्हाड़ी से वार करने पर सात आठ टाके आए हैं और लाला राम के दोनों पैरों में साथ आठ टाके आए है।