विज्ञापन

जली कार में मिला अधजला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

अबू बकर बल्खी Sun, 27-Apr-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। रविवार को लाडनू थाना क्षेत्र में एक जली हुई कार व उसमें जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जानकारी के अनुसार लाडनू क्षेत्र के ग्राम बल्दू-गुणपालियां कच्चे मार्ग पर रविवार की सुबह यह ऑल्टो कार जलती हुई मिली, जिसमें एक व्यक्ति जलकर कर मृत पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर लाडनू पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। कार व मृतक के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक की पहचान ग्राम बल्दू निवासी प्रभुराम मेघवाल के रूप में हुई है। वह अपनी ही कार के अंदर ही था। वहां से कुछ ही दूरी पर उसका खेत बताया जा रहा है।

विज्ञापन

-हादसा या वारदात ?, जांच में जुटी पुलिस


कार कैसे जली और प्रभु राम की मौत कैसे हुई ? इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। मृतक का शव अभी तक कार के अंदर ही है। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है, उसकी जांच के बाद ही शव को कार से निकाला जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एफएसएल टीम अजमेर को सुबह जल्दी ही सूचना दे दी गई थी, परन्तु दोपहर तक अजमेर से नहीं पहुंच पाई। टीम के इंतजार में सभी पुलिस अधिकारी और ग्रामीण तेज धूप और लू के बावजूद वहां खड़े रहे। कार मारुति अल्टो है और पैट्रोल की है। आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। 

विज्ञापन

कार पूरी जल चुकी है। कार के टॉयर सीट आदि सब राख बन चुके, केवल जला हुआ लोहे का ढांचा सामने रहा है। मृतक प्रभु राम को कार के अंदर आगे की दोनों सीटों पर सोई हुई मुद्रा में था और अधजला हुआ है। उसका शव लगभग 75 प्रतिशत जल चुका था। घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। रविवार सुबह करीब 5 बजे आसपास की ढाणियों के लोगों ने कार को जलते हुए देखा, उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस को भी सूचना दी। बताया गया है कि मृतक से बीती रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी ने बात की थी, तो उसने गांव में ही होने और कुछ देर में घर पहुंचने का बोला था, लेकिन सुबह तक वह नहीं लौटा।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News