
खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के ‘गिवअप अभियान’ की अवधि बढक़र हुई 28 फरवरी
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 03-Feb-2025 |
---|
डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों जैसे आयकर दाता, चौपहिया वाहन धारक (ट्रैक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन जो जीविकोपार्जन के प्रयोग में आता हो, को छोडक़र), सरकारी एंव अर्द्ध सरकारी कर्मचारी, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय वाले परिवार को स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा की सूची से 31 जनवरी तक हटवाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा ‘गिव अप’ अभियान की प्रारम्भ किया गया था। जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा इस अभियान की अवधि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि ‘गिव अप’ अभियान के तहत अभी तक जिले में दिनांक 31 जनवरी तक 804 परिवारों के नाम हटाये जा चुके है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला रसद कार्यालय डीडवाना कुचामन एंव सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालयों के द्वारा इनको हटाये जाने का कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि अब स्वेच्छा से नाम हटाने वाले व्यक्ति अपना आवेदन खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है या जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन अथवा सम्बन्धित उपखण्ड कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में भरकर अपना नाम हटा सकते है।
28 फरवरी के पश्चात अपात्र व्यक्ति द्वारा अपना नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में से नहीं हटाये जाने पर उनके खिलाफ विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विभागीय निर्देशानुसार वसूली भी की जायेगी। अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है।

Latest News





