विज्ञापन

केंद्र के आम बजट ने एक बार फिर किया राजस्थान को निराश : सांसद हनुमान बेनीवाल

जयसिंह चौहान Sat, 01-Feb-2025

नागौर(नागौर डेली न्यूज) : किसी भी राज्य के लिए की गई घोषणाओं के विरोध में हम नहीं है, लेकिन जिन राज्यों में चुनाव है उन राज्यों को ही मध्य नजर रखते हुए देश का आम बजट बनाना अच्छी परम्परा नहीं है,आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में जो बजट पेश किया उससे देश के किसान और युवाओं को निराशा ही हाथ लगी, यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को सरकार किस नजरिए से देखती है. 

विज्ञापन

इस बजट में यह स्पष्ट नजर आ गया क्योंकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस उपाय इस बजट में नहीं किए गए, केवल आकंड़ों के मायाजाल में उलझाने का प्रयास वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किया, किसानों की कर्ज माफी, एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून लाने की कोई बात इस बजट में नहीं की गई जबकि इन मांगो को लेकर देश में किसान आंदोलन चल रहा है. बेनीवाल ने कहा कि देश का गरीब और मध्यम वर्ग बढ़ती महंगाई से जूझ रहा है लेकिन महंगाई पर राहत देने के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए, उम्मीद की जा रही थी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाई जाएगी लेकिन इस विषय पर भी बजट में कोई बात नहीं कही गई. 

विज्ञापन

युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने की बात नहीं की हैं वहीं स्थाई रोजगार के ठोस उपायों का कोई जिक्र इस बजट में नहीं था. सांसद ने कहा कि हमारे राजस्थान को भी फिर से केंद्र सरकार ने निराश किया क्योंकि राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने,विशेष पैकेजे देने जैसी घोषणाओं की उम्मीद पर एक बार फिर मोदी सरकार ने पानी फेर दिया. उन्होंने जारी प्रेस बयानों में कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा व आम बजट पर चर्चा में राजस्थान के केंद्र से जुड़े तमाम मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाऊंगा.


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News