कुचेरा में हादसा : कृषि कार्य करते समय डिग्गी में गिरने से किसान की मौत
![]() |
महबूब खोखर | Sat, 01-Nov-2025 |
|---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : शहर के समीप एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रहे किसान की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुचेरा निवासी संजय घांची पुत्र लिखमाराम घांची उम्र 49 वर्ष शनिवार सुबह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह डिग्गी का तिरपाल सही कर रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने से वह पानी में गिर गया।
मृतक के छोटे भाई सुरेंद्र घांची ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई खेत में तिरपाल सही करते समय पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है।