विज्ञापन

कुचामन में मेगा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मॉर्निंग वॉक कर रहे थे नरेंद्र

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 04-Nov-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन शहर के किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मॉर्निंग वॉक कर रहे एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी देते हुए कुचामन थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि मेगा हाइवे पर ओवर टेक करते अज्ञात वाहन ने राह चलते एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कुचामन निवासी युवक नरेन्द्रसिंह उम्र 50 जो कि मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने घर से निकले थे, जिसकी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक का शव राजकीय जिला हॉस्पिटल में रखाया गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है आस ओएस के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है जिससे कि वाहन का पता लग सके।
विज्ञापन
जिलिया में ट्रेलर और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की भिड़ंत सड़क पर बिखरे सिलेंडर : इसी प्रकार एक दूसरे सड़क हादसे में देर रात्रि को कुचामन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उगरपुरा गांव के पास किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रेलर और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के पिछले हिस्से से कई सिलेंडर सड़क पर बिखर गए।
विज्ञापन
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात हुआ ट्रेलर और सिलेंडर से भरा ट्रक तेज रफ्तार में आमने-सामने आ गए। भिड़ंत के बाद ट्रक हाईवे पर ही खड़ा रह गया और गैस सिलेंडर सड़क पर लुढ़कते हुए दूर-दूर तक फैल गए। गनीमत रही कि सिलेंडर खाली थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा और चालक व सहायक घायल हुए हैं।
विज्ञापन
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई :- घटना की सूचना मिलते ही कुचामन सिटी थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया। गैस एजेंसी के कर्मचारियों को बुलाकर सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर रखाया गया। इसके बाद दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News