कुचामन में भाजपाइयों ने की बाबा साहब की प्रतिमा की साफ-सफाई, पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 14-Apr-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : आज भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में नावां विधानसभा के कुचामन शहर मंडल द्वारा विभिन्न कार्य किए गए, जिसमें कल पूर्व संध्या में कनोई पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई कर विधिवत्त दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुचामन शहर में बाबा साहब को याद करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
भाजपा कार्यालय में आयोजित जयंती कार्यक्रम में जिला महामंत्री गोविन्द कुमावत ने आंबेडकर के जीवन परिचय पर बोलते हुए कहा कि आंबेडकर बाल्यकाल से ही अस्पृश्यता का दंश झेलते हुए जीवन पर्यंत संघर्ष कर विख्यात बैरिस्टर बने उसके उपरांत उनकी योग्यता से उन्हें भारत के संविधान का निर्माण कार्य सौंपा गया, जिसे उन्होंने बिना किसी जातिगत भेदभाव को अपनाकर सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण विचारधारा का संविधान भारत की जनता के समक्ष पेश किया। यह उनके जीवन के विचारों की महानता को दर्शाता हैं। जयंती समारोह के संयोजक खेताराम सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उच्च विचारों को अपनाने की बात कही।
पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत अनिलसिंह मेड़तिया नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद् कुचामनसिटी राधेश्याम गट्टानी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुचामनसिटी ओमप्रकाश सेन, सुशील काबरा, बरखा जैन, कलावती गट्टानी, सुमन सोनी, भंवरलाल चावला, भागीरथ कुमावत, पार्षद नरसीराम कुमावत, पार्षद तुलसीराम कुमावत, पार्षद गणेश सोनी, हेमंत पारीक, मनोहर चावला, किशन गुर्जर, श्याम चंदेलिया, गौतम चंदेलिया, मनोज स्नेही, महेश खोखरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके तत्पश्चात अंबेडकर विकास समिति कुचामनसिटी द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।