विज्ञापन

कुचामन में कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 02-Nov-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुमावत विकास समिति कुचामनसिटी द्वारा आज देवउठनी एकादशी पर 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन कार्यक्रम कुमावत भवन  स्टेशन रोड में सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ। प्रात: खारिया रोड स्थित शिव मंदिर से 15 दूल्हों की बिंदौरी निकाली गई। बिन्दौरी सीकर रोड, बस स्टैंड, स्टेशन रोड होते हुए कुमावत भवन पहुंची। 

विज्ञापन

यहां दीप प्रज्ज्वलित कर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व समाजबंधु द्वारा पूजा की ओर बारात भवन पहुंचने पर स्वागत किया ओर तोरण की रस्म निभाई गई। वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसके बाद विद्वान पंडितों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर विवाह पंजीकरण किया गया और समिति द्वारा विवाह का प्रमाण पत्र देकर सभी वर और वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। 

विज्ञापन

समिति के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने बताया कि समाज के भामाशाहों का बहुत अच्छा योगदान रहा। कार्यक्रम में योगदान देने वाले समाज बंधुओं और भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन समाज में सादगीपूर्ण विवाह की परम्परा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।

विज्ञापन

लिचाणा, खाल्डिया, कांसेड़ा, नावां, मिंडा, घाटवा, पांचोता, नावां, खारिया, हिराणी, कुचामन, दीपपुरा, भूणी, पांचवा, डीडवाना, टोलडा, पलाड़ा से विवाह सम्मेलन में कई समाजबंधु मातृशक्ति और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान राजकुमार फौजी, रघुनाथ पिपलौदा, ओम प्रकाश बारवाल, मोहन घोडेला, किशन लाल छपरवाल, किशोर नोखवाल, शिंभू बालोदिया आदि समाजबंधु मौजूद रहे। 


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News