विज्ञापन

कुचामन महाविद्यालय में चैम्पियन चैलेन्ज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 01-Feb-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित कुचामन महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान संकाय में चैम्पियन चैलेन्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संकाय प्रभारी गोविन्द लाल तंवर, तनवी शर्मा, पूनम बियाणी, साक्षी मलानी, ईरशाद अहमद के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. पूरण सिंह गुर्जर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 

 

विज्ञापन

कुकिंग विदाउट फ्लेम, पोस्टर, तथा क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक संकाय प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ. रणसिंह चौधरी, अमित कुमार सेवदा, सूरजपाल सिंह, हेमन्त चौधरी, ताराचन्द माली, ज्योति पारीक रहे। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली, प्रजेन्टेशन और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. रूपचन्द भाटी, मनीषा प्रजापत, तेजस्वीनी शर्मा रहे।

विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News