विज्ञापन

कुचामन जिला चिकित्सालय में हुआ नवनियुक्त चिकित्सकों व स्टॉफ का सम्मान

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 01-Feb-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शनिवार को जिला चिकित्सालय कुचामनसिटी में राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी की उपस्थिति में कुचामन विकास समिति कुचामनसिटी द्वारा स्थानांतरण होकर आए चिकित्सकों एवं नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुचामन विकास समिति द्वारा नवपदस्थापित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमावत, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नदीम सरदार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा यादव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल किशोर देवगांव का स्वागत किया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय में नवपदस्थापित नर्सिंग अधिकारियों का भी सम्मान किया गया।

इससे पूर्व राज्यमंत्री के करकमलों द्वारा कुचामन विकास समिति के सौजन्य से श्रीमती सीता देवी सत्यनारायण काबरा चैरिटी एवं श्रीमती रामी देवी राम गोपाल तोषनीवाल चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नवीनीकृत वार्ड 65 एवं वार्ड 66 का फीता काटकर लोकार्पण किया गया साथ ही मुख्य द्वार से मोर्चरी तक लगाए गए सीसी रोड का भी लोकार्पण किया गया। 
विज्ञापन

इस अवसर पर एशिया बायोमेडिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदत्त 9 लाख रुपए की एडवांस्ड सीबीसी मशीन और लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के सौजन्य से चंद्र कुमार वर्मा द्वारा पेडियाट्रिक वेंटीलेटर लगभग 5 लाख रुपए का भी लोकार्पण राज्य मंत्री के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर वी के गुप्ता ने सभी को ईमानदारी पूर्वक मरीजों की सेवा करने का आग्रह किया। राज्यमंत्री चौधरी ने अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने भी आश्वासन दिया कि भामाशाओं की तरफ से जो भी सहयोग अस्पताल के लिए बन पड़ेगा वह किया जाएगा। 

विज्ञापन

इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति आसिफ खान, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाड़ा, खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल, राजेंद्र कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, कुचामन विकास समिति के सचिव बनवारी लाल मोर, पार्षद तुलसीराम कुमावत, विक्रम राजोरिया, जसराज कूडीवाल, नरसीराम कुमावत, भागीरथ कुमावत, सुरेश शिखवाल, किशन गुर्जर, जिला चिकित्सालय के डॉ. कल्पना गुप्ता, डॉ. राजेंद्र खींचड़, डॉ. सत्यनारायण कुम्हार, नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कांसोटिया, कृष्ण मुरारी वरिष्ठ रेडियोग्राफर, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी शंभू राम, फिजियोथैरेपिस्ट हजारीलाल सैनी, मनोज मित्तल आदि उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News