अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, सरकार से पुनर्गठन पर सकारात्मक रूख रखने की उम्मीद
मोहम्मद शहजाद | Tue, 17-Jun-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया की अध्यक्षता में मानसरोवर जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि करण सिंह ढिल्लों, विकास शर्मा, मोहनलाल ऐचरा, रणजीत सिंह राजावत, रमेश शर्मा व ममता शर्मा रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में डूकिया ने सरकार से प्रबोधक केडर की प्रमुख मांगों में पुरानी सेवा की गणना करने, सम्मानजनक पदोन्नति के अंतर्गत वरिष्ठ प्रबोधकों को सीनियर हाई सेकेंडरी विद्यालय में पदस्थापन देने की सरकार से मांग की।
सरकार द्वारा मांगें नहीं मानने पर संगठन के सदस्यों से आंदोलन करने के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। महेंद्र सिंह भादरा ने संगठन के कार्यों को क्रियान्वनय करने के लिए 11 सदस्य संघर्ष समिति का गठन करने की बात कही। नूतन तिवारी ने वंचित पैरा टीचर शिक्षा सहयोगियों को स्थाई कर राजकीय सेवा में लेने की बात कही।
संगठात्मक गतिविधियों के लिए प्रति प्रबोधक को सहभागिता निभाने के लिए महामंत्री विकास शर्मा ने आव्हान किया और प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्ष से अपनी जिलों में सदस्यता अभियान चलाने का आव्हान किया। इस दौरान ललित कुमार शर्मा जयपुर, गोपाल लाल धाकड़ अजमेर, नरेंद्र सिंह सियाग नागौर, दयाराम खटाना दोसा, मोहम्मद यूसुफ नकवी डीडवाना कुचामन, नूतन तिवारी बूंदी, कैलाश दादरवाल जयपुर,
गोपाल रूलानिया सीकर, लादूलाल तेली भीलवाड़ा, भंवरलाल खिचड़ सीकर, महेश कुमार शर्मा जयपुर, हरपाल यादव अलवर, महेश कश्यप कोटपूतली, नारायण सिंह ब्यावर, रूप सिंह मीणा करौली, दुर्गा शंकर सुथार, चेनाराम जोनवाल, सोहन सिंह, कुलदीप कुमार, अशोक कुमार, रामगोपाल शर्मा, कल्याण सिंह, जमुनालाल जाट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोपाल रूलानिया सीकर, लादूलाल तेली भीलवाड़ा, भंवरलाल खिचड़ सीकर, महेश कुमार शर्मा जयपुर, हरपाल यादव अलवर, महेश कश्यप कोटपूतली, नारायण सिंह ब्यावर, रूप सिंह मीणा करौली, दुर्गा शंकर सुथार, चेनाराम जोनवाल, सोहन सिंह, कुलदीप कुमार, अशोक कुमार, रामगोपाल शर्मा, कल्याण सिंह, जमुनालाल जाट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।