विज्ञापन

सीएम भजनलाल 14 को आएंगे कुचामन, स्व. भंवराराम कड़वा की मूर्ति का करेंगे अनावरण

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 08-Feb-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन न्यूज़: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 फरवरी को कुचामन पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं, भाजपा कार्यकर्ता भी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री पूर्व सरपंच व समाजसेवी स्वर्गीय भंवराराम कड़वा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भाजपा नेता डॉ. संगीत कड़वा ने बताया कि भंवराराम कड़वा एक साधारण किसान परिवार से थे, लेकिन अपनी समाजसेवा और नेतृत्व क्षमता के कारण सरपंच बने और जनसेवा में योगदान दिया। उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री शामिल होंगे।
विज्ञापन
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौर, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, स्वास्थ्य शासन विभाग मंत्री झब्बर सिंह खर्रा सहित कई मंत्री, विधायक और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
 
डॉ. संगीत कड़वा ने समस्त नावा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय भंवराराम कड़वा को श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनें। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि भंवराराम कड़वा निर्मल छवि के नेता थे, जो सभी जातियों को समान मानते थे और निष्पक्ष रूप से समाज की सेवा करते थे। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
विज्ञापन
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
 
इस अवसर पर पूरण सिंह रणवा, ज्ञानाराम रणवा, सुनील चौधरी, बृजमोहन चौधरी, सीताराम चौधरी, केसर कड़वा, चेनाराम कड़वा, डॉ. संगीत कड़वा, विजेंद्र सिंह भांवता, विमल पारीक, बुद्धाराम चौधरी, केसाराम रुलानिया, रमेश रुलानिया, दुर्गाराम चौधरी, शेखर कड़वा, पार्षद सुरेश सिखवाल, पार्षद अय्यूब शेख सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News