विज्ञापन

किसानों को विभागीय योजनाओं से भी किया जाएगा लाभांवित, किसान रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति व सफल आयोजन की हुई समीक्षा

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 06-Feb-2025

डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में आयोजित किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति एवं सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई । बैठक में जिला कलक्टर सेन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले में किसान रजिस्ट्री शिविरों के सफल आयोजन एवं जिले के समस्त किसानों का एग्रीस्टैक पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिये हैं ताकि जिले के प्रत्येक किसान को ना केवल शिविरों के आयोजन की जानकारी हो बल्कि शिविरों में किसान फार्मर आर्डडी बनाने के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं से लाभांवित हों सकें।

विज्ञापन

इस दौरान उन्होंने शिविरों में किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा कर प्रतिदिन आवश्यक कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने शिविरों में किसान आईडी तैयार करने के साथ साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में आयोजित हो रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के प्रथम दिन शिविरों में सभी संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक, पशुपालन, कृषि, सहकारिता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News