
लाडनूं : धुड़िला को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग
![]() |
अबू बकर बल्खी | Thu, 06-Feb-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : लाडनूं तहसील के सिंवा ग्रामपंचायत के अधीन आने वाले गांव धुड़ीला को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि धुड़ीला गांव वर्तमान में सिंवा ग्राम पंचायत के अधीन में आता है जिसमें ढाणियों की पंचायत मुख्यालय से 13 किलोमीटर तक दूरी है। ग्राम पंचायत सिंवा जाने का सीधा आगमन का साधन और सड़क नहीं है।

ग्राम पंचायत को नवसृजीत कर धुड़ीला में खंगार गांव को शामिल किया जाए तो यह ग्रामीण हित में होगा। यहां पंचायत मुख्यालय बनाने के लिए पर्याप्त आबादी एवं अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र आदि भी मौजूद हैं। धुड़ीला खंगार के बीच 5 किलोमीटर की दूरी है इनको शामिल करके नई ग्राम पंचायत मुख्यालय घोषित कर आमजन को बड़ी राहत देने की मांग की गई है।

Latest News





