विज्ञापन

फिल्मी स्टाइल में होटल पर तोडफ़ोड़ करने के दो आरोपी चढ़े कुचामन पुलिस के हत्थे

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 08-Feb-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शुक्रवार को शहर के मेगा हाईवे काला भाटा की ढाणी स्थित एक होटल पर तोडफ़ोड़ करने के दो आरोपियों को दस्तयाब करने में कुचामन पुलिस को सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचंद खारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में होटल पर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने के आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र घीसालाल जाट उम्र 28 वष निवासी प्रेमपुरा थाना लोसल व मूलसिंह उर्फ मूलाराम पुत्र मोहनराम जाति जाट निवासी कूकड़ोद थाना मकराना को दस्तयाब किया है। 

विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज व तकनीकी व रिंगस थाना टीम के सहयोग से आरोपियों को डिटेन किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हमला करने के बाद भी लगातार होटल मालिक को धमकिया दे रहे थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद शहरभर में आक्रोश था तथा राजस्थान सरकार में मंत्री विजयसिंह चौधरी के घर के ठीक सामने इस प्रकार की घटना होने से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को डिटने कर अन्य की तलाश कर रही है। 

विज्ञापन

-साईबर फ्रॉड में पकड़े जाने वाले युवकों  के बीच मध्यस्ता करवाता था मूलसिंह 


कुचामन पुलिस की माने तो होटल पर हमले का मुख्य आरोपी मूलसिंह डीडवाना-कुचामन जिले के साईबर फ्रॉड व अवैध यूएसडीटी का काम करने वाले व्यक्तियों के सम्पर्क में हैं एवं उनको प्रोटेक्शन करवाता है। लोकल अपराधी जो बाहर वांछित है उनके प्रकरणों में मध्यस्ता एवं जमानत करवाये जाने के तथ्य सामने आये है जिनके संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News