विज्ञापन

नागौर जिले में दर्दनाक हादसा, पिकअप में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 06-Feb-2025

नागौर(नागौर डेली न्यूज) : गुरूवार को नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बसवानी गांव में बीच रास्ते में चलती पिकअप में अचानक आग लग गई, जिसके बाद गाड़ी के केबिन में बैठा ड्राइवर जिंदा जल गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया.

जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के शव को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागौर के जिला अस्पताल में भिजवाया है. जहां पर शव की पहचान की जाएगी. वहीं गाड़ी के नंबरों के हिसाब से यह शव कुड़छी निवासी जेठाराम का हो सकता है. पुलिस अभी घटना पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. 

विज्ञापन

पिकअप के डीजल की फटने के अंदेशा

जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर थाना इलाके के गांव बसवानी के पास हुई है. जहां बसवानी से नागौर की तरफ जा रही पिकअप में अचानक आग लग गई. लोगों ने अनुसार यह आज पिकअप के डीजल की टंकी फटने के कारण लगी थी. यह इतनी तेजी से फैली की ड्राइवर को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और वह गाड़ी ने अंदर जिंदा ही जल गया.

 

विज्ञापन

टैंकर मंगवा कर बुझाई आग

सदर थाना अधिकारी सुरेश कस्वा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि बसवानी गांव में के पास एक पिकअप में बीच रास्ते में आग लग गई है. जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पिकअप के केबिन में आग की लपटे उठ रही है और पिकअप में आग लगी हुई है. उसके बाद पानी का टैंकर मंगवा कर आग बुझाई गई. आग बुझाने के बाद केबिन के अंदर देखा तो एक जली हुई लाश नजर आई. 

पिकअप ने नंबरों से कर रहे शव की पहचान

पुलिस गाड़ी नंबरों के आधार पर पुलिस शव की पड़ताल में जुटी तो पाया कि पिकअप कुड़छी निवासी जेठाराम की बताई जा रही है. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेठाराम की ही लाश जली हुई है. जली लाश की सूचना मिलने पर आसपास काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. शव अभी पोस्टमार्टम के लिए दिया है. जिसके बाद लाश की असली पहचान हो पाएगी.

 


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News