
डीडवाना-कुचामन जिले में रिश्तों का कत्ल, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 05-Feb-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के गांव तोषीणा में दो भाइयों के बीच आपसी लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या ही कर दी। कुल्हाड़ी से भाई पर एक के बाद एक कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवर देर रात की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ने तोषीणा निवासी चैनाराम (47) पुत्र मोहनाराम और श्रवण कुमार (45) मंगलवार को पहरावनी कार्यक्रम में गए थे। परिवार के लोग वहां बाहरवें के कार्यक्रम में कपड़े देकर आए थे। इसी दौरान दोनों भाइयों में लेन-देन की बात को लेकर तीखी बहस हो गई।


जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। जब तक परिवार के लोग दोनों के पास पहुंचते तब तक चैनाराम ने श्रवण के सिर पर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए। परिजनों ने गंभीर हालत में श्रवण कुमार को खुनखुना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खुनखुना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में एसएफएल टीम के द्वारा जांच की गई। श्रवण के बेटे कमलेश ने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने चैनाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। श्रवण मजदूरी करता था। उसके पांच बच्चे हैं। जिनमें 3 लड़कियां और 2 लड़के है।


Latest News





