विज्ञापन

डीडवाना-कुचामन जिले में दूसरे दिन भी ग्राम पंचायतों में हुआ फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 06-Feb-2025

डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन गुरुवार को भी ग्राम पंचायतो में हुआ। जिले में किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए गुरुवार को डीडवाना तहसील की ग्राम पंचायत खोजास में, छोटी खाटू की पावा में, मौलासर की अलखपुरा में, लाडनूं की इंद्रपुरा में, परबतसर की ग्राम पंचायत रिड में,मकराना की मोड़ीचारणा में,नावां की इंडाली में तथा कुचामन की उगरपुरा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित किये गए और किसानों का विशिष्ट फार्मर आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया तथा कृषकों की फार्मर आईडी बनाई गई। फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के दूसरे दिन जिले में अब तक कुल 1439 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया और 877 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई।

विज्ञापन

10 फरवरी से 12 फरवरी तक इन ग्राम पंचायत में होगा फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन

शिविरों के निर्धारित कार्यक्रमानुसार  माह के दूसरे सप्ताह में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक जिले की डीडवाना तहसील की ग्राम पंचायत सिंघाना में, छोटी खाटू की मण्डूकरा में, मौलासर की निमोद में, लाडनूं की ग्राम पंचायत घिरडोदा मीठा में, परबतसर की बिदियाद में, मकराना की आसरवा में, नावां की जाबदी नगर में तथा कुचामन तहसील की आनंदपुरा ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित होंगे।

 

विज्ञापन

गौरतलब है की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल WWW.Rjfrc.Rajasthan.gov.in से शिविर की तिथियों व स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिविरों में किसान को रजिस्ट्रेशन होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी। जिसके 24 घंटे के अंदर किसान के मोबाइल नंबर पर फार्मर रजिस्ट्री मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी ।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News