
कुचामन महाविद्यालय में तरंग प्रतियोगिता 7 व 8 को
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 05-Feb-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित कुचामन महाविद्यालय में दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन 07 व 08 फरवरी को रखा गया है। प्रतियोगिता संयोजक महेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तरंग प्रतियोगिता में प्रथम दिन श्री सागरमल बानूड़ा स्मृति हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता (विषय - एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित में है?) स्व. बालकृष्ण सारड़ा स्मृति एकल गायन प्रतियोगिता तथा दूसरे दिन स्व. नटवरलाल बक्ता स्मृति अखिल राजस्थान अर्न्तमहाविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।

प्राचार्य डॉ. पूरण सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागी भाग लेगें। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठि महाविद्यालय के लेटर पेड पर लिखवा कर प्रतियोगिता के दिन तक महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Latest News





