विज्ञापन

उगरपुरा में तीन दिवसीय एग्रीस्टेक शिविर का शुभारम्भ, 104 किसानों का हुआ पंजीकरण

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 05-Feb-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राज्य स्तर एवं जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन से प्राप्त निर्देश पर तहसील कुचामनसिटी की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत वार तीन दिवसीय तीन दिवसीय एग्रीस्टेक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कुचामनसिटी की ग्राम पंचायत उगरपुरा में आज बुधवार से तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशन में किया, जिसमें तहसीलदार कुचामनसिटी के पर्यवेक्षण में 104 किसानों के पंजीकरण किये गये।
 

 

विज्ञापन

उपखण्ड अधिकारी ने बताया की फार्मर रजिस्ट्री, एग्रीस्टेक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है। इसके अन्तर्गत कृषक विवरण (कृषक का जनसांख्यिकीय विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखण्ड के जीपीएस निदेशक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि) को डिजिटल इंन्फ्रास्टक्चर संकलित किया जाकर, प्रदेश के प्रत्येक किसान को आधार आधारित एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सके ंगे। इस ह ेतु मा ेबाइल एप/वेबसाइट द्वारा समस्त कृषका ें के स्वामित्व वाल े सभी खसरा ें का े सम्मिलित करते हुए कृषक के आधार से लिंक कराया जायेगा, तत्पश्चात कृषक स े ऑनलाइन सहमति प्राप्त करते हए ई-हस्ताक्षर की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

विज्ञापन

-ये लाभ मिलेंगे किसानों को


1. किसान आईडी (बिना अतिरिक्त दस्ताव ेज) के माध्यम से सरकारी योजनाओं व सेवाओं
तक आसान पहुँच हो सकेगी ।
2. पात्र किसान का पीएम-किसान/सीएम-किसान सम्मान निधि योजना, अन्य योजनाओं में
स्वत: जुडऩा सम्भव होगा ।
3. किसानों से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों व अन्य योजनाओं में त्वरित (बिना किसी
अतिरिक्त दस्तावेज के) खरीद संभव हो सकेगी।
4. किसान की फसल के अनुसार डिजिटल तरीके से फसलों का बीमा संभव होगा।
5. किसानों को केसीसी ऋण आसानी एवं शीघ्रता से मिल सकेगा।
6. किसानों को फसलों के लिए सेवाओं और बाजारों का व्यापक विकल्प मिल सक ेगा।
7. किसान अपनी फसलों, मृदा की स्थिति और कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुसार
परामर्श सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
8. सरकारी योजनाओं में लाभों का समान वितरण सुनिश्चित हो सकेगा, साथ ही लाभ से
वंचित पात्र किसानों की पहचान संभव होगी।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News